ChhattisgarhRegion

बस्तर का प्रवेश द्वार केशकाल घाट का काम हुआ पूरा, जारी हुआ ड्रोन वीडियो-फोटो

Share


केशकाल। छत्तीसगढ़ में बस्तर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले केशकाल घाट का कायाकल्प का काम लगभग पूरा हो चुका है, 3 दिसंबर को सभी वाहनों की आवाजाही के लिए केशकाल घाट को खोलने की प्रशासन की अवधि पर खुलना तय माना जा रहा है। केशकाल घाट के कायाकल्प के बाद 12 मोड़ पर चमचमाती सड़क बन गई है। साथ ही सड़क किनारे रिटर्निंग वॉल पर बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, बस्तर की संस्कृति, बस्तर के वन्य जीवों की खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है। रायपुर से बस्तर प्रवेश करते ही लोगों को इस पेंटिंग के माध्यम से सारी जानकारी मिल पाएगी। अलग-अलग विषय पर बनी पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है। केशकाल घाट के कायाकल्प के बाद नवकलेवर में केशकाल घाट का ड्रोन वीडियो-फोटो देखने को मिला है।विदित हो कि बस्तर की आज जनत बदहाल हो चुके केशकाल घाट से लंबे समय से परेशान थे, इसे लेकर राजनैतिक बयानबाजी भी खूब चली, आरोप प्रत्यारोप के साथ केशकाल घाट का मुद्दा विधानसभा चुनाव में बड़ा मुुद्दा बना जिसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ा और दो बार की केशकाल विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा हो गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button