भोपाल-गुवाहाटी सीधी उड़ान पर काम शुरू, MP और असम के बीच बढ़ेगा संपर्क

मध्य प्रदेश और असम के बीच हवाई संपर्क को नया आयाम देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात कर भोपाल से गुवाहाटी तक सीधी विमान सेवा शुरू करने पर सार्थक चर्चा की। इस पहल से न केवल दोनों राज्यों के बीच यात्रा आसान होगी, बल्कि सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी। सीएम यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस उड़ान सेवा से उज्जैन, ओंकारेश्वर और खजुराहो जैसे मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थल असम के प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर से सीधे जुड़ सकेंगे। इसके अलावा, इस बैठक में औद्योगिक सहयोग, निवेश के अवसर और वन्यजीव संरक्षण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। राज्य सरकार पहले ही पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना और हेलीकॉप्टर सेवाओं को मंजूरी दे चुकी है, और यह प्रस्तावित सीधी फ्लाइट उसी रणनीति का हिस्सा है, जिससे पर्यटन और व्यापार को नई उड़ान मिलेगी।
