Madhya Pradesh
महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन किए। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर पूरी आरती का लाभ लिया और महाकाल से सभी मैचों में जीत की कामना की। मंदिर समिति ने उनकी इस श्रद्धालु यात्रा पर सम्मान किया। इससे पहले महिला टीम ने वर्ल्ड कप खेलने से पहले महाकाल मंदिर में जीत की मन्नत मांगी थी, और भगवान के आशीर्वाद से भारत ने विश्व कप जीत हासिल की। अब खिलाड़ी महाकाल के दर पर आकर व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दे रही हैं। नए साल की शुरुआत पर भी टीम के अन्य सदस्य जैसे स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं।







