ChhattisgarhRegion

पारिवारिक मिलन समारोह में हास- परिहास के बीच पर भारी पड़ीं महिलाएं

Share


00 मिडिल स्कूल ग्रुप: बुक क्रिकेट में लेडिज इलेवन की शानदार जीत, सुमधुर गीतों से बना संगीतमय वातावरण
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के क्षत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में मिडिल स्कूल ग्रुप (1977) के पारिवारिक मिलन समारोह में शामिल हुए लोगों ने खूबधूम- मस्ती के साथ विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। इस मौके पर हाल ही में अपनी- अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए शौकत इकबाल, सुबोध अग्रवाल और रविंद्र ठेंगड़ी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अवतार सिंह ने पत्नी गजेंदर कौर का जन्मदिन मित्र समूह के साथ धूमधाम से मनाया।
ग्रुप के मुखिया भागचंद झाबक ने बताया कि बुक क्रिकेट में महिलाओं का उत्साह देखने के लायक रहा। रविंद्र और रचना ठेंगड़ी के माध्यम से खेले गए इस रोमाचंक मैच में महिलाओं की टीम ने पुरुषों पर 26 रनों की शानदार जीत हासिल की। महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरुषों की टीम का पहला विकेट शून्य पर और शुरुआती तीन विकेट महज 11 रन पर गिर गए। फिर एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी टीम 125 रनों पर सिमट गई। मैच के स्कोरर सुबोध अग्रवाल रहे।
भागचंद के अनुसार निशानेबाजी में सुधीर व सरिता दुबे 12 ग्लास गिराकर विजेता रहे। पत्नी के साथ मनोहर सोनी उपविजेता रहे। शंकर व पार्वती नायडू को तीसरे स्थान से संतोष करना पडा। दूसरी ओर महिलाओं के अल्फा बेटा गेम में सरिता दुबे विनर रहीं। रनर अप उषा दुरानी और थर्ड पोजिशन पर प्राची सोनी रहीं। रोचक गेम्स के बाद सदस्यों ने कोराओके संगीत पर एक से एक सुमधुर गीत गाकर माहौल को संगीतमय बनाया। समूचे कार्यक्रम का संचालन शंकर नायडू ने और आभार प्रदर्शन रविंद्र ठेंगड़ी ने किया। दिवंगत साथी मनोज बुंदेला और कमल डागा की दिवंगत पत्नी को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button