Chhattisgarh

मैक में महिलाओं ने हासिल की ब्यूटी मेकअप, साइबर क्राईम की जानकारी

Share

रायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी महिलाओं के लिए ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण कक्षाएं जिसे मैक सॉलिटेयर भी कहा जाता है । इस वर्ष एक बैच में 1 मई से 30 मई तक शाम 4ः00 से 5ः30 तक पशिक्षण कक्षाएं आयोजित किया गया है।
मैक सॉलिटेयर के सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं।

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण का लाभ उठा रही महिला प्रतिभागीयों को बीते दिनों प्रशिक्षक के रूप में एस.आई. डॉ. निशा टिकारिहा वैष्णव ने साइबर अपराध के बारे में सिखाया जिसमें विशेतः किसी की भी निजी जानकारी कंप्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी शामिल है, प्रशिक्षक के रूप में सुश्री निवेदिता पांडा हस्तकला एवं शिल्पकला के बारे में सिखाया जिसमें विभिन्न वस्तुओं, आकृतियों, आकारों और बनावटों को बनाना एवं पहचानना भी शामिल है, प्रशिक्षक के रूप में सुश्री साक्षी मखीजा ब्यूटी मेकअप के बारे में सिखाया जिसमें चेहरे की मेकअप और सुंदर बनाने के लिए लिपस्टिक, मस्कारा और आई शैडो का उपयोग करना शामिल हैं, एवं प्रशिक्षक के रूप में सुश्री नेहा जैन ने हेयर स्टाइल के बारे में सिखाया जिसमें लांग-शॉर्ट, बन हेयर स्टाइल, स्ट्रेट लुक, फ्लॉवर सटाइल, पोनी हेयर स्टाइल आदि शामिल हैं, इस प्रकार सभी प्रशिक्षको ने महिला प्रतिभागीयों को बहुत ही अच्छे से प्रशिक्षित किया।

मैक में हो रहे निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाएं जिसमें विशेष तरह के कक्षाओं को शामिल किया गया हैं। जैसे आहार एवं पोषण का उपयोग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, हस्तकला या शिल्पकला, ई-कार्ड बनाना, डिजिटल मार्केटिंग, खाना बनाना, उद्यमिता कार्यक्रम, योग एवं ध्यान, व्यक्तित्व विकास, परवरिश शैली, साइबर अपराध एवं सुरक्षा, जीवन जीने की कला, जुम्बा और नृत्य प्रशिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा सिखाई जाती हैं।

इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कक्षाएं जिसे मैक सॉलिटेयर के नाम से भी जाना जाता है जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास को सर्वोपरि माना जाता है जिसमें किसी भी पृष्ठभूमि की कोई भी महिला इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकती है इसमें औपचारिक समापन समारोह का भी भव्य आयोजन किया जाता हैें ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button