ChhattisgarhRegionSports

महिला खिलाडिय़ों के लिए महिला कोच की आवश्यकता नहीं, पुरुष ही हैं बेस्ट कोच – बृजभूषण

Share


रायपुर। राजधानी रायपुर पहुँचे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने माना विमानतल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महिला के साथ महिला कोच होने की गारंटी आप नहीं दे सकते, सिर्फ महिला कोच का ऑप्शन नहीं है, क्योंकि बेस्ट कोच पुरुष ही हैं। उन्होंने कहा कि पांच में से दो कोच महिलाएं होना अनिवार्य है और हर गेम में महिला कोच भी अनिवार्य है, लेकिन आज भी बेस्ट कोच पुरुष ही है।
उन्होंने कहा कि पुरुष वर्ग को उठाकर फेंकने की आप बात कर रहे हैं, ऐसा है तो फिर घर में भी कमरा अलग कर दिया जाए। पुरुषों को अलग ही रख देना चाहिए. वहीं क्रिकेट की तरह रेसलिंग में भी महिलाओं की अलग बॉडी बनाने को लेकर कहा कि वर्ल्ड बॉडी ही ये कर सकती है. खेल इंडिपेंडेंट बॉडी है, इसकी इंटरनेशनल बॉडी जो लागू करेगी वहीं मान्य होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में रेसलिंग के खिलाडिय़ों को सपोर्ट न मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि आप मेडल लेकर आएंगे, तब सरकार का ध्यान जाएगा। डिस्ट्रिक्ट लेवल, नेशनल लेवल पर मेडल लाइए. किसी के घर जाकर कोई सपोर्ट नहीं करता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत में खेलों का स्तर लगातार बढ़ रहा है और खेलों इंडिया इसका मुख्य केंद्र है जिसके माध्यम से राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखार रहे है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button