महिलाओं ने टीएमसी नेता को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, कपड़े फाड़ डाले
संदेशखाली मतदान से पहले एक बार फिर गरमा गया है. दरअसल स्थानीय महिलाओं पर गांव की महिलाओं का अपमान करने वाले फर्जी वीडियो फैलाने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी. थप्पड़ों और हाथों से हो रही दनादन पिटाई के दौरान टीएमसी नेता के कपड़े भी फट गए. घटना के दौरान कई लोगों के हाथों में बीजेपी का झंडा नजर आया. उस वक्त घटनास्थल पर तृणमूल विधायक भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि हाल ही में संदेशखाली को लेकर चार वीडियो वायरल हुए थे. जवाब में बीजेपी का दावा है कि ये सभी वीडियो फर्जी हैं. और इसके पीछे हैं तृणमूल नेता दिलीप मल्लिक. इस दिन स्थानीय महिलाओं ने उनके घर को घेर लिया. उनकी शिकायत है कि महिलाओं को उठाकर वीडियो बनाया गया. इसके बाद महिलाएं भड़क गईं. आरोप है कि तृणमूल नेता को जमीन पर गिराकर पीटा गया.
शनिवार को संदेशखाली को लेकर फिर एक और वीडियो सामने आया. संदेशखाली के बीजेपी नेता गंगाधर कयाल भी वहां नजर आए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रविवार को संदेशखाली में महिलाओं का गुस्सा देखने लायक था. इसको लेकर रविवार को बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा ने थाने पर प्रदर्शन किया.