Madhya Pradesh

मंडला जंगल में महिला का शव और भ्रूण बरामद हत्या की आशंका

Share

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के तबलपानी गांव के जंगल में सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला। शव से कुछ दूरी पर 4-5 महीने का भ्रूण भी बरामद हुआ। ग्रामीणों ने यह दृश्य देखकर पुलिस को सूचित किया। सलवाह चौकी प्रभारी निलेश पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया। महिला की उम्र लगभग 25-27 वर्ष बताई जा रही है और उसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार भ्रूण उसी महिला की कोख से हो सकता है, जिससे हत्या, अवैध संबंध और गर्भपात जैसी आशंकाएं पैदा हुई हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया है। आसपास के गांवों में लापता युवतियों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस दोहरी घटना से तबलपानी और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर चर्चाओं में व्यस्त हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button