ChhattisgarhCrimeRegion
अंबेडकर अस्पताल से बच्चा चुराने वाली महिला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
रायपुर। अंबेडकर अस्पताल के शिशु वार्ड से नवजात शिशु को चोरी कर ट्रेन से भागने की कोशिश करने वाली महिला चोर को मौदहापारा पुलिस और जीआपी पुलिस के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नवजात शिशु को उसकी माँ को लौटा दिया।
अंबेडकर अस्पताल में एक संदिग्ध महिला ने जच्चा-बच्चा वार्ड से एक बच्चा उठाया और उसे लेकर सीधे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। बच्चा गायब होने खबर अस्पताल परिसर में तेजी से फैल गई और खबर फैलते ही पूरे परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की गई। अस्पताल के सिक्योरिटी विभाग के सदस्य पुलिस के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन में भागने का प्रयास कर रही महिला को चलती ट्रेन में चेनपुलिंग कर गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में अस्पताल के सुपरवाइजर सूरज राजपूत एवं राउंडर अज़हर खान का अहम योगदान रहा।