Madhya Pradesh
महिला पुलिसकर्मी के पति ने युवकों पर किया हमला, 5 गिरफ्तार

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी के पति समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मामला महिला पुलिसकर्मी की बेटी के बर्थडे पर हुए विवाद का है। जन्मदिन के दौरान घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे युवकों ने आग ताप रहे युवकों के पटाखे फोड़ने पर आपत्ति जताई, जिससे महिला पुलिसकर्मी का परिवार भड़क गया। इस दौरान उनके पति और उसके साथी युवकों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कमला नगर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।







