महिला ने आरक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर थाने में पदस्थ आरक्षक आकाश निषाद पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि आरक्षक ने जबरन उसके घर में घुसकर 20 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके पति को झूठे शराब तस्करी के मामले में फंसा देगा। महिला ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है और शपथ पत्र भी सौंपा है। इस मामले में बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
आरोप के अनुसार, आरक्षक आकाश निषाद ने 2 अक्टूबर को महिला के घर में जबरन घुसकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और कहा कि वे शराब बेचते हैं। इसके बाद उसने 20 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके पति को झूठे मामले में फंसा देगा। महिला ने डरकर आरक्षक को 20 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद भी आरक्षक ने 10 हजार रुपये की और मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो परिणाम भुगतने होंगे।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरक्षक ने उसके पति को शराब तस्करी के झूठे मामले में फंसा दिया और न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया। इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। आरक्षक आकाश निषाद का तखतपुर क्षेत्र में पदस्थापना का इतिहास भी विवादों से भरा रहा है।
