ChhattisgarhCrimeRegion
घूस लेते महिला इंस्पेक्टर गिरफ्तार

रायगढ़। नापतोल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक को पेट्रोल पंप संचालक से 8 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नापतौल विभाग में पदस्थ महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा ने पेट्रोल पंप संचालक से रिश्वत की मांग की थी। पेट्रोल पंप संचालक ने पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए महिला निरीक्षक को दिए थे, इसके बाद दूसरी किस्त की रकम 8 हजार रुपये की मांग की। इसकी शिकायत पेट्रोल पंप संचालक ने एसीबी से की और सोमवार सुबह रायगढ़ में एसईसीएल रोड स्थित नापतोल विभाग में एसीबी की टीम ने दबिश दी जहां पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर ट्रैप आयोजित कर महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को 8 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। महिला निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
