National

इमारत हादसे में घायल महिला की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 12 हुई

Share

Kolkata Building Collapse : गार्डन रीच इलाके में एक इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में बुरी तरह घायल हुई एक 80 वर्षीय महिला ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि हालत बिगड़ने पर महिला को एक प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि चोटों के चलते शनिवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

यह घटना सोमवार को तब हुई थी जब पांच मंजिला एक इमारत ढह गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इमारत दिसंबर 2022 से निर्माणाधीन थी. इसमें 16 अपार्टमेंट हैं. घटना के सिलसिले में बिल्डर और जमीन के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले की जांच जारी है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button