Chhattisgarh
ओमान में बंधक महिला वापस भिलाई पहुंची
भिलाई : खाना बनाने का काम करने ओमान गई छत्तीसगढ़ की एक महिला कथित तौर पर नियोक्ता के चंगुल से मुक्त होकर शुक्रवार, 9 फरवरी को भारत लौट आई है. वहीं महिला का स्वागत रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उनके पति जोगी मुकेश और बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने किया. य
बता दें कि नियोक्ता ने महिला को कथित तौर पर बंधक बना लिया था. जिसके बाद पीड़िता जोगी दीपिका (30) ने 01 फरवरी से मस्कट में भारतीय दूतावास में शरण ली थी.
दरअसल, दुर्ग जिले के भिलाई निवासी मुकेश ने दावा किया था कि उसकी पत्नी पिछले साल मार्च से ओमान में खाना बनाने का काम कर रही है और उसे उसके नियोक्ता ने बंधक बना लिया है. मुकेश ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी.