National

कड़ाके की ठंड में महिला ने ठेले पर दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों ने नहीं की मदद

Share

Haryana के अंबाला में सरकारी जिला अस्पताल परिसर में सोमवार को एक महिला ने सब्जी की गाड़ी पर एक बच्चे को जन्म दिया. आरोप है कि डॉक्टरों ने उसके पति की बार-बार मदद की गुहार पर ध्‍यान देने से इनकार कर दिया. इस सर्दी की सबसे ठंडी शाम में बच्चे का जन्म दरवाजों के बाहर हुआ. महिला के पति ने कहा, “यह भगवान ही थे, जिन्होंने उन्हें बचाया.” उन्होंने कहा, “मैं डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों को भगवान मानता था, लेकिन इस घटना के बाद मेरा इन अस्पताल कर्मचारियों पर से विश्वास उठ गया है.”

पंजाब के दप्पर शहर का रहने वाला यह व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल पहुंचाने के लिए दर-दर भटक रहा था. उन्होंने कहा कि कोई एक स्‍ट्रेचर तक लाने तक के लिए तैयार नहीं था. आखिरकार महिला ने अस्पताल के गेट के पास सड़क पर खुले में बच्चे को जन्म दिया.

खबर फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और आखिरकार मां और बच्चे को अंदर ले जाया गया और एक वार्ड में रखा गया.

इस मामले की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को भी दी गई है, जिन्होंने कहा है कि मामले की पूरी जांच होगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button