महिला कुएं में गिरकर मृत, ग्रामीणों ने शव निकाला

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पाली के मोहार टोला में एक हादसे में 45 वर्षीय महिला कुएं में गिरकर मृत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, फूलमती पत्नी बुद्धसेन गोंड किसी कार्यवश घर के पास स्थित कुएं के समीप गई थी, इसी दौरान असंतुलन के कारण वह कुएं में गिर गई। महिला घर देर तक नहीं लौटने पर परिजन और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की और बाद में कुएं में गिरने की जानकारी मिली। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस चौकी फुनगा के प्रभारी सोने सिंह परस्ते और बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटनावश गिरने का मामला प्रतीत हो रहा है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।







