ChhattisgarhPolitics

अपने सामर्थ्य व कौशल से स्वसहायता समूह की बहनें, लाखों महिलाओं के लिए आज एक प्रेरणा बन रही हैं : भावना बोहरा

Share


कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत देशभर की स्वसहायता समूह की महिलाओं से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया। इसी कड़ी में पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम रणवीरपुर में भी विधायक भावना बोहरा की उपस्थिति में क्षेत्र की सैकड़ों स्वसहयता समूह की महिलाओं ने प्रधानमंत्री जी का लाइव उद्बोधन सुना। कार्यक्रम में उपस्थित पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए अनवरत कार्य किये जा रहें हैं। आज प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन से हम सभी महिलाओं में एक नई उर्जा का प्रवाह हुआ हैं वहीं स्वसहयता समूह की बहनों को प्रोत्साहन भी मिला है। नारी शक्ति की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण मोदी जी की गारंटी है और मोदी जी की गारंटी की मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज मोदी जी से संवाद के दौरान यहां उपस्थित हजारों माताओं-बहनों को एक नई दिशा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ होगा जहाँ वे अपने सामर्थ्य को और भी बढ़ा सकेंगी। लखपति दीदी योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा महिला स्वसहयता समूह की महिलाओं को नए अवसर दिए जा रहें हैं स्वावलंबन से सशक्तिकरण की दिशा में उनके आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए इस योजना का विस्तार मोदी जी की महिलाओं के प्रति उनके सम्मान को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा एवं लोकसभा में महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें अपने क्षेत्र के विकास को आगे ले जाने व सदन में अपनी बात रखने का अवसर दे रही है, राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी से यह सुनिश्चित होगा कि वे महिलाओं के मुद्दों के प्रति संवेदनशील हों, सशक्त हों और रोल मॉडल बनें। हमारे छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1000 रुपए देने का निर्णय उन्हें प्रोत्साहन देने वाली है। महिला सुरक्षा हो या बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्वावलंबन हर क्षेत्र में आज प्रधानमन्त्री जी के कुशल मार्गदर्शन में केंद्र व छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है। महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने व अपने कौशल, हुनर एवं क्षमताओं को बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत एक सार्थक मंच प्रदान कर रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को गैस सिलिंडर देना, जनधन योजना के तहत खाता खुलवाना, मुस्लिम महिलाओं को लेकर तीन तलाक को कानूनी रूप से खत्म करना जैसे कई सराहनीय कार्य एवं ऐतिहासिक निर्णयों से आज देश की महिलाओं,बेटियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button