National

क्या लक्षद्वीप नहीं झेल पाएगा पर्यटक? सांसद के बयान के बाद खड़े हो रहे सवाल

Share

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप से सांसद मोहम्मद फैजल ने पर्यटकों की संख्या को लेकर चेतावनी दी है. सांसद का कहना है कि अत्यंत संवेदनशील और नाजुक ईकोसिस्टम को देखते हुए केवल सीमित संख्या में पर्यटकों को लक्षद्वीप में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. एनडीटीवी के मुताबिक फैजल ने ‘इंटीग्रेटेड आइसलैंड मैनेजमेंट प्लान’ का हवाला दिया. इस रिपोर्ट में पर्यटकों की संख्या को सीमित रखने और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को लेकर भी सुझाव दिया गया है.

मोहम्मद फैजल का दावा है कि लक्षद्वीप के पास इतनी क्षमता नहीं है कि वह भारी संख्या में पर्यटकों को संभाल पाए. मौजूदा समय में वहां होटलों और डायरेक्ट फ्लाइट की भारी कमी है.

36 द्वीपों का एक समूह है लक्षद्वीप

बता दें कि भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप अरब सागर में 36 द्वीपों का एक समूह है, जिनमें से केवल दस पर आबादी है. प्रधानमंत्री द्वारा लक्षद्वीप की अपनी यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप के प्रति दिलचस्पी चरम पर पहुंच गई है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button