Chhattisgarh
जंगली सुअर का हमला चौकीदार गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के कटघोरा वनमंडल में एक चौकीदार जंगली सुअर के हमले का शिकार हो गया। घटना एसएलआरएम सेंटर (कचरा संग्रहण केंद्र) में घटी, जहां बकरियों के झुंड के साथ एक जंगली सुअर भी प्रवेश कर गया। चौकीदार बकरियों को खदेड़ते हुए जंगल की ओर जा रहा था, तभी अचानक सुअर ने उस पर हमला कर दिया। श्यामनगर, दर्री निवासी 60 वर्षीय लोरिक लाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मदद की और पीड़ित को सहायता राशि भी प्रदान की।







