पति के मौत के बाद पत्नी गायब, चिता के पास मिली साड़ी
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक महिला के सती होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की केंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार किया गया, उसके चंद घंटों बाद से ही उसकी पत्नी लापता है।
लापता महिला के कपड़े और चप्पल मिली है। ग्रामीणों ने देर रात चिता को एक बार फिर से तेजी से जलते देखने की बात भी कही है। इस सभी परिस्थियों को देखते हुए माना जा रहा है कि, पति की मौत से दुखी महिला ने उसकी चिता पर कूदकर आत्मदाह कर लिया होगा।
उल्लेखनीय है कि, ग्राम चिटका कानी निवासी जयदेव गुप्ता की रविवार को मौत हो गई। देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया था। इस घटना के बाद से जयदेव गुप्ता की धर्मपत्नी गुलापी बाई लापता है। गांव के लोगों ने आस-पास पतासाजी की तो गुलापी बाई का कोई पता नहीं चला।
इसी बीच गांव के बाहर शमशान घाट में जिस जगह पर जयदेव गुप्ता का अंतिम संस्कार किया गया था, वहां गुलापी बाई के कपड़े और चप्पल मिली है। यह वही कपड़े थे जिसे अपने पति की मौत के बाद गुलाबी बाई ने पहने थे।