कांग्रेस की राज्य व्यापी आर्थिक नाकेबंदी का व्यापक असर

रायपुर। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर ईडी के विरोध में आज प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी की। इसका प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिला ।इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। दो घंटे के इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान शहरों में नेशनल हाईवे , मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर मालवाहकों की आवाजाही रोक दी गई।
राजधानी में कई स्थानों पर आर्थिक नाकेबंदी के लिए कांग्रेस ने पहले से ही नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी थी। मैग्नेटो मॉल के पास हाइवे पर जहां शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में मालवाहकों को रोका जा रहा है। वहीं विधानसभा रोड सकरी में नारायण कुर्रे व पप्पू बंजारे के नेतृत्व में, दिलबाग ढाबा के पास, साकरा में सांसद छाया वर्मा व अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभनपुर मोहन ढाबा के पास जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू के नेतृत्व में, आरंग रसनी के पास पूर्व विधायक शिवकुमार डहरीया के नेतृत्व में, तिल्दा के दीनदयाल उपाध्याय चौक में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में और बुडेरा आजाद चौक के पास खरोरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में जुटे हैं। बिलासपुर में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता पेंड्रीडीह के पास बिलासपुर – रायपुर मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं की भागीदारी की।
महासमुंद कांग्रेस कमेटी ने जिले के चार जगहों एनएच 53 पर घोड़ारी में, तुमगांव में, सरायपाली मेx घंटेश्वरी मंदिर के पास और टेमरी के पास पर चक्काजाम किया । घोडारी में जहां पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे, तुमगांव में जिला अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर, सरायपाली में विधायक चातुरी नंद और टेमरी में विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में चक्काजाम किया।
बालोद में कांग्रेस ने आज राजनांदगांव-बालोद-दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग कुसुमकसा तिराहा चौक पर चक्काजाम किया। कांग्रेसियों का आरोप हैं कि सत्ता में बैठी सरकार विपक्ष का आवाज दबाने ईडी और सीबीआई का सहारा ले उन्हें परेशान कर रहीं हैं। चक्कजाम में क्षेत्रीय विधायक अनीला भेड़िया, संजारी बालोद विधायिका संगीता सिन्हा मौजूद थी। .
कवर्धा में आज रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर तंबू गाड़ कर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
प्रदर्शनकारियों ने “ईडी-सीबीआई हटाओ, अडानी भगाओ – राज्य बचाओ” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।
