National

हाथरस में 131 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? भोले बाबा’ की तलाश जारी

Share

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेस के हाथरस जिले में नारायण साकर हरि उर्फ ​​‘भोले बाबा’ की सत्संग चल रही थी. जिसमें भगदड़ मच गई, जिससे 131 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. भगदड़ में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल है. इस बीच, यूपी पुलिस नारायण साकर हरि उर्फ ​​’भोले बाबा’ की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा है कि बाबा फरार है. अब सवाल उठ रहा है कि 131 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? इस पर सरकार का कहना है कि जांच जारी है.

पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि भोले बाबा की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद उन्हें नहीं पाया जा सका. हमें परिसर के भीतर बाबा नहीं मिले. वे यहां नहीं हैं.” वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं.

कौन है ‘भोले बाबा’
सरकारी सुत्रों के अनुसार बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ ने करीब दो दशक से अधिक समय पहले पुलिस की नौकरी छोड़कर आध्यात्म की ओर रुख किया था और अपने अनुयायियों की एक बड़ी तादाद खड़ी कर दी। अनुसूचित जाति (SC) के सूरजपाल ने करीब दो दशक पहले पुलिस की नौकरी छोड़कर आध्यात्म की ओर रुख किया और ‘भोले बाबा’ बनने के बाद उनके भक्तों की संख्या बढ़ने लगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button