National
कौन है लखबीर सिंह लांडा, जिसे आतंकी किया गया घोषित
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) नेता और गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। यह फैसला गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत लिया गया है।
मूल रूप से पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले लांडा वर्तमान में कनाडा के एडमॉन्टन, अल्बर्टा में रहते हैं। वह खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में बड़े पैमाने पर शामिल रहा है, जिसके बाद उसके खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में जांच शुरू की गई थी।
लांडा पाकिस्तान से भारत में हथियारों की तस्करी का मुख्य सूत्रधार
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर इस फैसले की जानकारी दी है। इस अधिसूचना के अनुसार, लांडा पाकिस्तान से भारत में तस्करी किए जाने वाले हथियारों और IEDउपकरणों का मुख्य सूत्रधार है। उसके खिलाफ NIAपहले से ही कई मामले दर्ज कर चुकी है।