ChhattisgarhCrime
चौथिया से लौटते वक्त चौपहिया पलटी 3 की मौत

कोंडागांव। तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। इसमें 2 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र का है। मरने वालों में मंगली बाई (60) और बुधियारीन नेताम (70) का नाम शामिल है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मरने वाले पोटपारा बोरई के रहने वाले थे। सभी चौथिया गए थे । इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
