ChhattisgarhCrime
राखी मनाने गांव गए डिप्टी रेंजर के घर डेढ़ लाख की चोरी
कोरबा। राखी मनाने अपने गांव गए डिप्टी रेंजर के सूने घर पर चोरों ने धावा बोलकर डेढ़ लाख रुपए की चोरी कर ली । डिप्टी रेंजर भरत राम धीवर रक्षाबंधन के लिए अपने पैतृक गांव कोसा जांजगीर गए थे।
चोर बगल की दीवार फांदकर घर में घुसे और बेडरूम व एक अन्य कमरे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद अलमारी का लॉक तोड़कर 1 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। इसका खुलासा बीते दिनों गांव से लौटने पर हुई।
उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
एडिशनल एसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
