पेरिस ओलंपिक में विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं, आज आ सकता है फैसला
पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट की अर्जी पर अब शुक्रवार को सुनवाई होगी. उन्होंने अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ CAS में अपील दायर की थी, जिसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया. इसमें उन्होंने संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है. सुनवाई के लिए खेल मामलों की कोर्ट ने विनेश को अपने वकील भी नियुक्त करने का मौका दिया है. सुनवाई भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 1:30 बजे होगी.
दरअसल, CAS में पहले गुरुवार को ही सुनवाई होनी थी. कॉर्ट ऑफ एर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने विनेश का पक्ष रखने के लिए 4 वकीलों की पेशकश की थी. इनके नाम जोएल मोनलुइस, एस्टेले इवानोवा, हैबिन एस्टेले किम और चार्ल्स एमसन है. ये सभी पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए CAS के निःशुल्क वकील हैं. लेकिन भारतीय दल ने सुनवाई के लिए भारतीय वकील भी नियुक्त करने के लिए समय मांगा. इस पर कोर्ट ने उन्हें समय देते हुए सुनवाई अगले दिन यानी शुक्रवार के लिए स्थगित कर दी.
IOA का पक्ष रखेंगे हरीश साल्वे
जानकारी के मुताबिक भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और किंग्स काउंसिल हरीश साल्वे विनेश फोगाट अयोग्यता केस में CAS के समक्ष आज भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से पेश होंगे. साल्वे को आज पेरिस समयानुसार सुबह 10 बजे की सुनवाई में वर्चुअल रूप से पेश होना होगा. साल्वे को मामले की जानकारी दे दी गई है और उनका नाम CAS के समक्ष IOA के वकील के रूप में प्रस्तुत किया गया है.
इसके अलावा फैसला भी शुक्रवार को ही आ सकता है. लेकिन अगर जज को लगता है कि उन्हें और सुनवाई की जरूरत है तो कोई और तारीख दी जा सकती है. हालांकि ज्यादातर CAS मामलों में फैसला सुनवाई के दिन ही आ जाता है.