बाघ के हमले से युवक की मौत हुई या अन्य कारणो से, जांच से होगा खुलासा, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा – संदीप

बीजापुर। जिले के ग्राम कांदुलनार निवासी 30 वर्षीय युवक सेपा कन्ना पर बाघ ने हमला किया है, जिससे मौके पर ही उस युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर इंद्रावती टायगर रिजर्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। युवक का मौत कैसे हुआ इसकी जांच के बाद टीम घटना स्थल से वापस मुख्यालय पहुंचने के बाद सिलसिलेवार खुलासा हो पायेगा। बाघ के हमले से महुआ बीन रहे युवक की मौत होने की खबर से इलाके में भय व्याप्त है, यह घटना कांदुलनार इंद्रावती टाईगर रिजर्व क्षेत्र की है।
इंद्रावती टायगर रिजर्व के उप निदेशक संदीप बलगा ने बताया कि घटना स्थल के लिए विभागीय टीम इसकी जांच के लिए रावाना हुई है। वापस लौटने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पायेगा। आखिर बाघ के हमले से युवक का मौत हुआ या अन्य कारणो से, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि कांदुलनार गांव का निवासी सेपा कन्ना उम्र 30 वर्ष महुआ बीनने जाने और युवक की मौत होने की खबर आने के बाद युवक की मौत बाघ के हमले से होने का अंदेशा जताया जा रहा है। आखिर युवक का मौत बाघ के हमले से हुआ या फिर अज्ञात कारणों से कुछ नहीं कहा जा सकत है।
