Crime

ट्रेन लेट हुई तो सिरफिरे ने ड्राइवर का सिर फोड़ा

Share

बिहार : हाल के दिनों में एक फ्लाइट में पायलट के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वीडियो के बारे में भी बताया गया कि फ्लाइट लेट होने की वजह से यात्री ने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया था. कुछ इस तरह का ही मामला अब बिहार के कटिहार में सोनपुर रेल डिवीजन के काढ़ागोला रेलवे स्टेशन से आई है.

दरअसल, समस्तीपुर- कटिहार पैसेंजर ट्रेन में ड्राइवर को एक सरफिरे यात्री ने पत्थर से मार दिया. इसके बाद ड्राइवर का सिर फट गया और वे घायल हो गए. वहीं इस मामले में बताया जा रहा है कि ट्रेन लेट होने से यात्री नाराज था. यात्री लगातार ड्राइवर को भद्दी- भद्दी गालियां भी दे रहा था. जब चालक ने इसका विरोध किया तो यात्री गुस्से में आकर ड्राइवर पर हमला कर दिया. इसके बाद आरपीएफ ने हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, काढागोला रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-03310 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन घने कोहरे के कारण लगभग 1 घंटे विलम्ब से चल रही थी. इस ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद जैसे ही यह ट्रेन काढ़ागोला स्टेशन पहुंची तो नाराज और परेशान सरफिरे यात्री ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्रेन के ड्राइवर पर पत्थर से हमला कर दिया. पत्थर ड्राइवर के सिर में सीधे जाकर लग गई. जिससे उनका सिर फट गया और खून निकलने लगा.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button