ChhattisgarhRegion

जब सदन में घूस गई बिल्ली

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बिल्ली उस वक्त घुस आई जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी विजन डाक्यूमेंट पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। तभी बिल्ली सत्ता पक्ष की दीर्घा के ऊपर से म्याऊं म्याऊं करने लगी। पहले तो भाजपा विधायकों ने किसी का रिंग टोन समझा, जब बिल्ली की आवाज फिर गूंजी तो स्पीकर समेत सभी मंत्री, विधायक और अफसरों का ध्यान दीर्घा की तरफ गया। जैसे-जैसे मंत्री का वक्तव्य आगे बढ़ता गया, उसी तरह बिल्ली की आवाज भी तेज होती गई। यह दृश्य देख वहां मंत्री और बाकी सदस्य हंस पड़े और वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसी तरह बिल्ली को वहां से बाहर निकाला।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button