ChhattisgarhPoliticsRegion
हिडमा ढेर होने पर सिंहदेव बोले- चल रहे अभियान की बड़ी सफलता

रायपुर।माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के कथित मुठभेड़ में मारे जाने पर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह चल रहे अभियान में एक बड़ा कदम है। माना जाता है कि हिडमा उन नक्सली नेताओं में से एक था, जिन्होंने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था। गृह मंत्री अमित शाह राज्य सरकार के साथ सहयोग कर रहे हैं और यह कार्रवाई राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।







