Crime

फ्लाइट की उड़ान में हुई देर तो यात्री ने पायलट को मारा थप्पड़, पैसेंजर गिरफ्तार

Share

ठंड और कोहरे की वजह से कई फ्लाइट लेट हो रही हैं. इसकी वजह से यात्रियों में जबरदस्त गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. इंडिगो की एक फ्लाइट में सवार यात्री का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. विमान का पायलट देरी के संबंध में घोषणा कर रहा था, तभी पीली हुडी पहने युवक ने पायलट को थप्पड़ मार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये घटना इंडिगो की किस फ्लाइट में हुई.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा, ”हम अभियुक्त के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे.” इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के DCP ने कहा कि हमें एक शिकायत मिली है और हम उचित कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह घने कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी के कारण 10 फ्लाइट को डायवर्ड किया गया और लगभग 100 फ्लाइट लेट हो गई. इसके बाद कुछ को रद्द कर दिया गया.

एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में कम विजिबिलिटी और घने कोहरे का उसके परिचालन पर ‘व्यापक प्रभाव’ पड़ा है. आपको बता दें कि यात्रियों को कई घंटों तक एयरपोर्ट और विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button