ChhattisgarhRegion

कोहरे में गाड़ी चलाते समय गति को नियंत्रित रखते हुए हेडलाईट चालू रखें – आरटीओ

Share

जगदलपुर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा सड़क हादसों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त यात्री बस संचालक, कामर्शियल वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय गति कम करें और हेडलाईट चालू रखें। हैडलाईट को हमेशा लो बीम मोड पर रखें ताकि आप सड़क को ठीक से देख सकें। अगर वाहन में फॉग लैंप है तो उन्हें चालू रखें। कोहरे में न सिर्फ देखना महत्वपूर्ण है, बल्कि दूसरों को दिखाई देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है हमेशा सतर्क रहें और कोहरे में हमेशा धीरे गाड़ी चलाएं, अपनी वाहन की हेडलाईट्स चालू करें और उन्हें लो बीम मोड में रखें, सुनिश्चित करें कि आप दिखाई दे रहे है। अपनी वाहन की फॉग लैंप और पार्किंग लाईट चालू करें, वाहनों के बीच हमेशा सुरक्षित दूरी बनाए रखें, लेन अनुशासन का पालन करते हुए ओव्हरटेक से बचें, यदि गाड़ी चलाना वास्तव में असंभव हो तो गाड़ी को पूरी तरह से किनारे रोक दें और अपनी इंडिकेटर लाईट चालू रखें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button