ChhattisgarhCrime

रक्षाबंधन के पहले भाई बना हत्यारा

Share

सरगुजा। मोबाइल फोन चलाने से मना करने पर भाई ने रक्षाबंधन पर घर आई अपनी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह घटना लखनपुर थाने के मझवार पारा गांव की है। मृतका 25 वर्षीय मुनेश्वरी मझवार है।मृतका के दो बच्चे हैं । रक्षाबंधन पर मायके आई हुई थी। आरोपी 31 वर्षीय जयप्रकाश मझवार उसका बड़ा भाई है। घटना मंगलवार रात की है। मुनेश्वरी ने अपने भाई जयप्रकाश को देर रात तक मोबाइल फोन चलाते देखा, इस पर उसने उसका मोबाइल छीन लिया। इसीको लेकर दोनों में विवादों हुआ । इस बहस के बाद मुनेश्वरी अपने बच्चों के साथ सो गई।
आधी रात को जयप्रकाश ने सोती हुई बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी । बहन की आवाज सुनकर घर के लोग जागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।इसके बाद आरोपी भाई जयप्रकाश वहां से फरार हो गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button