National

आखिर मणिशंकर अय्यर ने ऐसा क्या कहा जिसके लिए मांगनी पड़ी माफी, पढ़े पूरी खबर

Share

Indo-China War : अपने विवादित बयान के लिए मशहूर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर माफी मांगी है. दरअसल, बीते दिनों उन्होंने साल 1962 में चीनी आक्रमण के लिए कथित शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को माफी मांगी ली है.

फॉरेन कॉरेस्पोंडेट्स क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के मुताबिक कांग्रेस नेता ने अक्टूबर 1962 में चीनियों द्वारा कथित तौर पर भारत पर आक्रमण करने की बात कही थी.

हालांकि बाद में माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि गलती से कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं. बता दें कि इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक विवादित बयान दिया था.

मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा?
‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब’ में एक कार्यक्रम के कथित वीडियो के मुताबिक, अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “…अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया.” अय्यर ने अपने बयान के लिए अब माफी मांगी है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “आज शाम ‘चीनी आक्रमण’ से पहले गलती से ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मैं पूरी तरह से माफी मांगता हूं.” पहले भी अपनी टिप्पणियों से विवादों को जन्म दे चुके अय्यर ने यह टिप्पणी एक पुस्तक ‘‘नेहरूज़ फर्स्ट रिक्रूट्स” के विमोचन के मौके पर की.

मणिशंकर अय्यर पर क्या बोले अमित मालवीय?
बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने अय्यर की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मणिशंकर अय्यर ने नेहरूज फर्स्ट रिक्रूट्स नामक पुस्तक के विमोचन के दौरान एफसीसी में बोलते हुए 1962 में चीनी आक्रमण को ‘कथित’ बताया. यह ‘रिवीजनिज्म’ का एक निर्लज्ज प्रयास है.”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button