Madhya Pradesh

थानों में शुरू होगा साप्ताहिक ध्यान, पुलिसकर्मियों को मिलेगा मानसिक राहत

Share

मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों की लंबी ड्यूटी, तनाव और मानसिक थकान को कम करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। अब प्रदेश के 1,000 से अधिक थानों में हर रविवार को साप्ताहिक ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका औपचारिक शुभारंभ विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर से होगा। यह पहल मध्यप्रदेश पुलिस और हार्टफुलनेस संस्थान के बीच फरवरी 2025 में हुए एमओयू के तहत लागू की जा रही है। हर रविवार सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक थानों में गाइडेड ध्यान और रिलैक्सेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनसे पुलिसकर्मी मानसिक रूप से मजबूत होंगे और तनाव से मुक्ति पाएंगे। पहले चरण में कुछ पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों और जिलों में आयोजित ध्यान शिविरों में सकारात्मक परिणाम देखे गए, जिसके बाद इसे अब प्रदेश स्तर पर थानों तक विस्तारित किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से न केवल पुलिसकर्मियों के व्यक्तिगत जीवन में सुधार होगा, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और जनता के प्रति सेवा भाव भी बढ़ेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button