छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, बस्तर संभाग में ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश और उमस भरे मौसम के बीच आने वाले तीन घंटों में फिर से अधिकांश जिलों में वर्षा और गरज-चमक का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सभी जिलों — सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर — में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, कबीरधाम सहित कुल 20 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने की स्थिति में खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों, और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
