कोंडागांव में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई, बारिश-ओलावृष्टि

कोंडागांव। जिले में रविवार को दोपहर में मौसम ने अचानक करवट बदलते हुए, तेज धूप से तपते मौसम के बीच घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश ओलावृष्टि में तब्दील हो गई, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। शहर में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में इस मौसम परिवर्तन का असर देखने को मिला।
सुबह से ही बाजार में दूर-दराज के गांवों से ग्रामीण एवं व्यवसाई अपनी सब्जी व अन्य सामग्री के साथ बाजार में व्यवसाय के लिए पंहुचे थे, वहीं ग्राहकों की भी अच्छी खासी भीड़ जुटने लगी थी। लेकिन दोपहर बाद मौसम के बिगडऩे एवं ओलावृष्टि से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज हवाओं के कारण बाजार में लगे कई दुकानों की पॉलिथीन और छतरियां उड़ गईं। व्यापारियों की दुकानों में रखा सामान बारिश से भीग गया, जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। कई स्थानों पर ग्राहकों को भीगते हुए जल्दबाज़ी में बाजार छोडऩा पड़ा। वहीं अचानक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश व ओलावृष्टि के चलते किसानों की चिंता बढ़ा दी है, जिले में पहले लो वोल्टेज से किसान परेशान थे, अब बारिश व ओलावृष्टि से गर्मी के फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
