ChhattisgarhMiscellaneous

मौसम ने अचानक बदली करवट, गाज गिरने से मवेशियों की मौत

Share

कांकेर। गरज बरस के साथ बीती रात अचानक मौसम ने रुख बदला व बारिश हुई जिसके चलते कई जगहों में पेड़ गिरने व बिजली तार के टूटने से रात्रि कई घन्टे बिजली भी गुल रही। वहीं दुर्गुकोंदल क्षेत्र के ग्राम डांगरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो गाय एवं एक बछड़े की आकस्मिक मौत हो गई।
सोमवार की रात्रि अचानक मौसम में बदलाव हुआ दिनभर की तपीस भरी गर्मी से जहां लोगों को राहत तो मिली लेकिन बारिश होते ही बिजली भी गुल हो गई जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।
कांकेर बिजली विभाग के सहायक अभियंता श्री कोड़ोपी ने बताया कि अचानक आंधी तूफान से कई जगहों में पेड़ गिरने से पोल टूट गये जिसके चलते बिलजी आपूर्ति प्रभावित हुआ है विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा जल्द ही बिलजी आपूर्ति सुधर जाएगी। विकास खंड दुगूकोंदल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भंडार डिग्गी के आश्रित ग्राम डांगरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो गाय एवं एक बछड़े की आकस्मिक मौत हो गई मवेशी मालिक जयलाल कुमेटी एवं मेहर सिंह कुमेटी ने शासन से मुआवजा की मांग की है वही इस तरह से पूरे क्षेत्र में आज प्रातः 6 बजे से बे मौसम बारिश जगह-जगह पानी गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ -सुबह वही प्रातः 9,10 बजे से मौसम खुलने से तापमान में गिरावट आई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button