मौसम अलर्ट : दिल्ली समेत उत्तर भारत के इलाको में भारी बारिश की आशंका

नई दिल्ली। मानसून के भारत में सक्रिय होते ही बारिश से कही कही जलभराव की स्थिति है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज न केवल दिल्ली और एनसीआर बल्कि उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्रों समेत आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश का अनुमान है।
दिल्ली और एनसीआर में आज (7 जुलाई) इस मौसम की पहली व्यापक मॉनसून बारिश देखने को मिल रही है. इस बार समय से पहले मॉनसून की दस्तक के बावजूद करीब 10 दिन छिटपुट बारिश ही हुई। लेकिन अब मौसम संबंधी परिस्थितियां दिल्ली और एनसीआर में पर्याप्त बारिश लाने के लिए अनुकूल हो गई हैं।
इस बदलाव का मुख्य कारण मॉनसून की रेखा का उत्तर की ओर खिसकना है, जो वर्तमान में उत्तरी भारत पर स्थित है, यह रेखा अरब सागर से नमी को सक्रिय रूप से खींच रही है, जिससे भारी बारिश हो रही है, इसके अलावा क्षेत्र में आने वाली पश्चिमी विक्षोभ रेखा के कारण मौसम की गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है, जिससे बड़े पैमाने पर भारी बारिश और आंधी-तूफान की घटनाएं शुरू हो सकती हैं।
