सुकमा के उरसांगल क्षेत्र में नक्सलियों के डंप से हथियार व विस्फोटक बरामद

सुकमा। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा कैम्प उरसांगल क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने आज बुधवार को नक्सलियों के डंप को बरामद किया है। इसमें छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक शामिल है। सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर आज नवीन कैंप उरसांगल से 159 बटालियन सीआरपीएफ, जिला बल सुकमा की संयुक्त टीम निकली थी। टीम ग्राम गोंदपल्ली और आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान ग्राम गोंदपल्ली के जंगल और पहाड़ी इलाके में सघन सर्चिंग जारी रही थी। इस दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों की डंप सामग्री मिली। जिसे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखा गया था। जांच करने पर वहां से एक बोल्ट एक्शन राइफल, तीन भरमार बंदूकें, एक 12 बोर सिंगल बैरल राइफल, कुल 500 राउंड गोला-बारूद (7.62 एमएम एसएलआर राइफल के 150 राउंड, 5.56 एमएम इंसास राइफल के 150 राउंड और 303 राइफल के 100 राउंड), एवं एक मैगजीन भी बरामद की गई। इसकी पुष्टि सुकमा एसपी किरण चऔहान ने की है।







