
महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते हुए अजित पवार ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल महायुति गुट के हिस्सा एनसीपी नेता अजित पवार ने एक बड़ा ऐलान किया है। अजित पवार ने कहा है कि मैं सभी जाति-धर्म को मानने वाला नेता हूं। मैं अल्पसंख्यक समाज को बताना चाहता हूं की राज्य में जितनी सीट हमारी पार्टी को मिलेंगी उनमें से 10 फीसदी सीट हम अल्पसंख्यक समाज को देंगे। अजित पवार के इस बयान के बाद विपक्षी दलों का रिएक्शन भी सामने आया है।
