ChhattisgarhRegion

धार्मिक व शोक काम हेतु पानी टैंकर निगम से मुफ्त नही मिलेगा, खड़े किया तो लगेगा शुल्क – राजेश

Share


जगदलपुर। नगर पालिक निगम के पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महापौर संजय पांडे को केवल डींगे हांकने वाला महापौर कहा है। राजेश राय ने महापौर की कथनी और करनी में भी बड़ा अंतर है, कहते हुए आरोप लगाया है कि एक तरफ संजय पांडे कह रहे हैं धार्मिक और शोक काम में उपयोग हेतु पानी के टैंकर निगम मुफ्त में देगी, वहीं दूसरी ओर कंडीशन एप्लाई करते हुए टैंकर यदि खड़े किया गया तो शुल्क लेने की बात कर रहे हैं। संजय पांडे भी यह बात जानते हैं कि एक टैंकर पानी रखने की व्यवस्था किसी के पास नहीं होती है, मजबूरन शुल्क देना ही पड़ेगा, फिर मुफ्त पानी देने का ढिंढोरा पीटकर जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। राजेश राय ने वहीं दावा करते हुए कहा है कि निगम में लगभग एक दशक तक कांग्रेस की सरकार रही, पर कभी कांग्रेस सरकार ने धार्मिक और शोक तथा सामाजिक कार्यों के लिए पानी नहीं बेचा। पूरे एक दशक तक कांग्रेस मुफ्त में पानी टैंकर की सुविधा नगरवासियों को देती रही, पर कभी इसकी वाह-वाही नहीं लूटी। लेकिन आज के महापौर झूठी लोकप्रियता भी हांसिल करना चाहते हैं, और जनता से शुल्क भी वसूलने से बाज नहीं आना चाहते, जो निंदनीय है। पूर्व नगर निगम उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने महापौर संजय पांडे से मांग की है कि पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार की तरह वे भी सभी धार्मिक और सामाजिक तथा शोक हेतु मुफ्त में पानी टैंकर जनता को उपलब्ध कराएं एवं टैंकर खड़े रखने पर कोई शुल्क वसूली न करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button