ChhattisgarhCrimeRegion

सिटी सेंटर मॉल में देख रहे थे फिल्म, इधर एकाउंट से खाली हो गए 6 लाख

Share


रायपुर। डॉ सतीश राजपूत सिटी सेंटर मॉल में फिल्म देख रहे थे और इसी दौरान उनके इंडसइंड बैंक से ओटीपी आना चालू हुआ और सेविंग एकाउंट और फिक्स डिपाजिट से 6 लाख 700 रुपये गायब हो गए। लिंक भेजने वाले अज्ञात ठग ने करीब 30 ओ टी पी भी भेजे थे। सरस्वती नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से छानबीन शुरू कर दी है।
भवानी नगर कोटा निवासी डॉ सतीश राजपूत (38) अग्रसेन हास्पिटल समता कालोनी रायपुर में सेवारत हैं। बीती 23 फरवरी को उनके मोबाईल पर तीन अलग अलग फोन नंबरों से एक लिंक को डॉक्टर सिंह ने टच कर दिया था। 23 और 26 फरवरी को जब वे घर में था जो लिंक आया था टच करने से डाउनलोड हो गया। 27 फरवरी को 11.15 बजे जब वे सिटी सेंटर माल में मुवी देख रहा थे तब इंडसइंड बैंक से ओटीपी आना चालू हुआ और सेविंग एकाउंट और फिक्स डिपाजिट से पैसा कटना चालू हो गया। ओटीपी को डॉक्टर ने शेयर नहीं किया है। सेविंग एकाउंट में 192745 रूपया और दो फिक्स डिपाजिट 200000, 180000 और को भी तोडकर रकम निकाल लिया गया। सेविंग एकाउंट से 192000 और फिक्स डिपाजिट से 28700 कुल 600,700 रूपए निकल गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button