छत्तीसगढ़ में 3 दिनों तक हिट वेव की चेतावनी, देश में लू के चलते 4 दिन के अंदर 33 लोगों की मौत
Heatwave Alert : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल-बेहाल है। इस बीच मौसम विभाग ने 28 से 30 मई तक 3 तीनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 28 मई को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, पेंड्रा, मुंगेली, राजनांदगांव, मोहला मानपुर, खैरागढ़, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम में हिट वेव की चेतावनी दी है। वहीं 29 और 30 मई को रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में हिट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि भारत में गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। दरअसल, उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। इस बीच हीटवेव के चलते राजस्थान में 4 दिनों के अंदर 33 लोगों की मौत हो गई है। देश में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हुई है, जो 2 जून तक रहेगा। इस दौरान देश के कई हिस्सों में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
वहीं राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन दिन बाद हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में बिजली गरजने की संभावना है। जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई गई है।