वार्ड पार्षद चंद्रवंशी सहित अपर आयुक्त ने किया वार्ड 40, 41 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, दिए अनेक निर्देश

रायपुर। वार्ड क्रमांक 40 व 41 के अंतर्गत स्थित अनुपम गार्डन, सेक्टर 4 गार्डन, विद्यापति गार्डन, ऑक्सीजन गार्डन निरीक्षण के साथ – साथ डंगनिया स्कूल में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का निरीक्षण नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय और जोन 5 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल द्वारा वार्ड पार्षद आशु चंद्रवंशी सहित जोन कार्यपालन अभियंता लाल महेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता नागेश्वर राव रामटेके, उप अभियंता संस्कार शर्मा, टिकेंद्र चंद्राकर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप भारती, प्रेम मानिकपुरी की उपस्थिति में किया गया।
वार्ड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एवं जोन कमिश्नर द्वारा गार्डन में आवश्यक साफ- सफाई करने, बंद वॉटर कुलर को चालू करने, डस्टबिन की व्यवस्था करने, टॉयलेट में आवश्यक रिपेयरिंग करने एवं उद्यानों के पेड़ पौधों के निरन्तर पानी डालने के निर्देश सम्बंधित निगम अधिकारियों को वार्ड पार्षद सहित दिए गए।
