Chhattisgarh

प्रदर्शनकारियों पर गिरी दीवार , 5 घायल, कहा..नहीं मानेंगे हार

Share

रायपुर : प्रदेश के बिलासपुर कोटा थाना क्षेत्र स्थित पथर्रा गांव में महावीर कोल वाशरी के खिलाफ धरना पर बैठे पांच लोग गिरती दीवार की चपेट में आ गए। घटना के दौरान दर्जनों लोग बैठे थे। लेकिन पांच लोगों को गंभीर चोट पहुंची है। जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार घायलों की स्थित नियंत्रित है। मामले में छानबीन हो रही है।

पथर्रा में 13 जून यानी गुरूवार को तेज आँधी तूफान के दौारन धरना प्रदर्शन पर बैठे पांच लोग गिरती दीवार की चपेट में आ गए। घटना में पांच लोगों को गंभीर चोट पहुंची है। दीवार गिरने के दौरान मौके पर धरना प्रदर्शन में गांव के दर्जनों लोग बैठे थे। लेकिन ज्यादातर लोग बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

बता दे कि दस ग्राम पंचायतों के सरपंचों की अगुवाई में स्थानीय लोग महावीर कोल वासरी विरोध में एक सप्ताह से धरना पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन स्थल प्रस्तावित कोलवाशरी को बनाया है। दीवार के पास टैण्ड लगाकर कोलवाशरी का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन खत्म करवाने का एक सप्ताह से प्रयास कर रहे हैं। बावजूद इसके ग्रामीण प्रदर्शन से हटने को तैयार नहीं है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button