ChhattisgarhRegion

श्रवण बाधित अभ्यर्थियों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 17 को

Share


रायपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांग अभ्यर्थियों को रोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से विशेष वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह इंटरव्यू बी.पी.सी.एल. कम्पनी में भर्ती के लिए 17 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक संबल केंद्र, गांधी मैदान के सामने रायपुर में निर्धारित किया गया है। इस वॉक इन इंटरव्यू में कुल 20 पदों पर चयन किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ने बताया कि यह वॉक-इन-इंटरव्यू चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं योग्यता आधारित होगी। साथ ही रोजगार की तलाश कर रहे श्रवण बाधित युवाओं से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठाएं।
पात्रता एवं दस्तावेज
कक्षा 10वीं अथवा उससे उच्चतर उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनके पास मान्य दिव्यांगता प्रमाण पत्र है, इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button