पीजी कॉलेज धरमपुरा में कल होगी व्यापमं की पीपीटी प्रवेश परीक्षा

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री-पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (पीपीटी 25) 1 मई 2025 को पूर्वान्ह 9 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक परीक्षा केंद्र शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 2 जगदलपुर में आयोजित की जाएगी। उपरोक्त परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है । उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा मोबाइल नंबर 99267-59295 तथा सहायक नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र कुमार बंजारे मोबाइल नंबर 78984-78891 और समन्वयक प्राचार्य शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अनिल श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 98274-91253 एवं सहायक समन्वयक सहायक प्राध्यापक शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा जगदलपुर डॉ. अजय सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 70009-74126 को दायित्व सौंपा गया है।
