Chhattisgarh

व्यापम ने निकाली भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Share

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया की भर्ती होगी। इसके लिए व्यापम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 12 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवदेन 24 सितंबर शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के तहत यह भर्ती होगी। इसमें वार्ड ब्वॉय के 50 और वार्ड आया के लिए 50 पद हैं। इस तरह से कुल 100 पदों के लिए यह वैकेंसी है। वार्ड ब्वॉय भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं।
इसी तरह वार्ड आया के लिए महिला उम्मीदवार पात्र हैं। दोनों पदों के लिए शैक्षणिक अर्हता आठवीं पास मांगी गई है। इसे लेकर बड़ी संख्या में आवेदन का अनुमान है। यह वैकेंसी राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर, कांकेर, कोंडागांव, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और जशपुर के लिए है। आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेबसाइट पर जारी की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button