Politics

Lok Sabha Elections 7th Phase: 8 राज्यों की 57 सीटों पर शनिवार को मतदान- PM मोदी समेत ये 8 दिग्गज मैदान में

Share

Lok Sabha Elections 7th Phase: लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है। एक जून को सातवें चरण के मतदान होंगे, जिसका प्रचार आज शाम थम जाएगा। सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए यही दौर अंतिम और यही दौर भारी रहने वाला है।

सातवें चरण में वाराणसी में भी चुनाव होगा। यह वही सीट है, जहां से पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल कीडायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी तो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

लोकसभा चुनाव के 7वें चरण 8 प्रमुख उम्मीदवार

  1. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (भाजपा) और अजय राय (कांग्रेस): साल 2014 से ही वाराणसी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र रहा है. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर तीसरी बार अजय राय को मैदान में उतारा है. राय पहले भाजपा का हिस्सा थे लेकिन 2007 में उन्होंने पार्टी छोड़कर उन्होंने 2012 में कांग्रेस के साथ जुड़े थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में राय ने तीसरा स्थान हासिल किया.
  2. रवि किशन (भाजपा): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भाजपा ने राजनेता और अभिनेता रवि किशन को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार काजल निषाद चुनाव लड़ रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने 60% से अधिक वोटों के साथ सीट जीती थी. सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद दूसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 415458 वोट मिले थे.
  3. कंगना रनौत (बीजेपी): इस साल बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से मैदान में उतारा है. कंगना कांग्रेस के गढ़ मंडी में दिवंगत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के लिए काफी महत्व रखता है, इसे वीरभद्र परिवार का गढ़ माना जाता है. यह सीट वर्तमान में दिवंगत नेता की विधवा प्रतिभा देवी सिंह के पास है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.
  4. अनुराग ठाकुर (बीजेपी): बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मैदान में उतारा है. केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कांग्रेस से सतपाल सिंह रायजादा चुनाव लड़ रहे हैं. ठाकुर अपने पिता प्रेम कुमार धूमल के राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 2008 में हुए उपचुनाव में पहली बार निर्वाचित हुए थे. उन्होंने 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन और चुनाव जीते.
  5. मीसा भारती (राजद): राजद ने बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को मैदान में उतारा है. भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए थे. 2019 में भारती ने सीट से जीतने का एक और प्रयास किया था हालांकि राम कृपाल यादव से फिर हार गईं थी. यादव अब इस सीट से हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं.
  6. अभिषेक बनर्जी (टीएमसी): ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से सुप्रीमो के भतीजे अभिषेक बनर्जी को मैदान में उतारा है. डायमंड हार्बर तृणमूल कांग्रेस के लिए एक रणनीतिक गढ़ के है. इस सीट पर तीन-तरफा मुकाबला होगा, जिसमें बनर्जी, सीपीआई (एम) के प्रतिकुर रहमान और भाजपा के अभिजीत दास होंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में बनर्जी ने बीजेपी को 3.2 लाख वोटों के भारी अंतर से हराया था.
  7. चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस): चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व प्रधान मंत्री. चन्नी जालंधर सीट से AAP उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह कायपी के खिलाफ लड़ रहे हैं.
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button